व्यापारियों के सम्मेलन में उठेंगे जमीनी मुद्दे

तैयारियां तेज, पदाधिकारियों में किया दायित्वों का निर्धारण

बस्ती: बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का स्वर्ण जयन्ती व्यापारी सम्मेलन आगामी 13 जनवरी को सिद्ध विनायक मैरेज हाल के सभागार में दिन में 11 बजे से होगा। सम्मेलन की सफलता के लिये पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्यापारियों से निरन्तर सम्पर्क कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल और सूर्य कुमार शुक्ल ने पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक कर दायित्वों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मुकंन्द मिश्रा हिस्सा लेंगे।

व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाये जायेंगे। जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल ने बताया कि जिला परिषद द्वारा वसूले जा रहे सीपी टैक्स (वैभव कर) समाप्त किया जाने, नगर पालिका परिषद द्वारा जारी लाइसेंस शुल्क को समाप्त किये जाने, बाट माप विभाग द्वारा बाट माप पर मोहर लगाने की अवधि 5 करने, जीएसटी (2017-18) में मिस मैच या आईटीसी के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न बन्द कर उसे समाप्त किये जाने, विद्युत विभाग कमर्शियल व घरेलू के नाम पर विद्युत कनेक्शन की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द करने, व्यापारिक स्वास्थ्य बीमा लागू करने, व्यापारियों से सम्बन्धित विभागों में व्यापारी सेल का गठन कियये जाने, बुजुर्ग व्यापारियों के लिए व्यापारी पेंशन योजना लागू करने, बस्ती विकास प्राधिकरण का मानक पूरा न होने के कारण इसकी मान्यता समाप्त किये जाने, शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी का चुनाव किये जाने आदि मुद्दे सम्मेलन में प्रमुखता से उठाये जायेंगे।