बस्ती: पूर्व राज्य मंत्री श्रीपति को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है। श्रीपति सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि संगठन ने उन्हें जो दायित्व दिया है उनका पूरा प्रयास होगा कि इस पर खरा उतरू। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा की निर्णायक जीत के लिये वे पूरी ताकत झोंक देंगे।
श्रीपति सिंह को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नामित किये जाने पर सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, पूर्व महासचिव निजामुद्दीन, जमील अहमद, मुरलीधर पाण्डेय, पंकज सिंह, एबादुल हक, राजेन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि निश्चित रूप से उनके लम्बे राजनीतिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।