पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने किया मतदान

मतगणना के बाद होगी निर्णायक हड़ताल की घोषणा

बस्ती: मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एनजेसीए’ के केन्द्रीय आवाहन पर चरणबद्ध आन्दोलनों की कड़ी में हड़ताल पर जाने हेतु सहमति पत्र भरवाया गया। यह जानकारी देते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद के सभी ब्लाक, तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों पर बाक्स रखवाकर कर्मचारियों से मतदान के माध्यम से सहमति पत्र भरवाया गया।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने बताया कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में हुए मतदान की मतपेटियां बुधवार तक कलेक्ट्रेट स्थित कर्मचारी संघ भवन कार्यालय तक पहुंचेगी और पत्रकारों से वार्ता के बाद आगामी 25 नवम्बर को मतपेटिकायें लखनऊ प्रान्तीय कार्यालय भेजी जायेंगी। दिल्ली स्थित कार्यालय पर समूचे देश के मतपेटिकाओं की गिनती के बाद आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।