एनेबल इण्डिया के दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

ब्लॉक प्रमुख ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

बस्ती: शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा ‘गर्व से केंद्र एवं हमारी वाणी’ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को हर्रैया बाजार स्थित एनेबल इंडिया के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन विक्रमजोत विकासखण्ड के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगों के हितार्थ इस केंद्र का जिस भी स्तर पर सहयोग की आवश्यकता होगी हम स्वयं तथा विधायक अजय सिंह हर पल उपलब्ध रहेंगे। कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह केंद्र बस्ती जनपद के लिए दिव्यांगों के आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेशनल इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह ‘मंजुल’ ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से शिक्षित युवा सेवा समिति संस्थान के कार्यों को विगत 30 वर्षों से जानता हूं, संस्था ने दिव्यांगों के हित के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है।

संस्थान के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि यह केंद्र सभी प्रकार के दिव्यांगों को रोजगार एवं आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा तथा भविष्य में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इनेबल इंडिया के प्रतिनिधि सीजो ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है।