इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में शनिवार रात हमास ने सेंट्रल इजराइल पर रॉकेट से कई हमले किए। इजराइल के आयरन डोम ने इन मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया। हमले में किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। दूसरी ओर इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उनकी सेना हमास के गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देगी। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना (IDF) एक के बाद एक हमास के बटालियन को खत्म कर रही है।
डिफेंस मिनिस्टर गैलेंट ने कहा कि हमास की कोई सीमा नहीं है। सात अक्टूबर को जो हुआ, उससे ये पता चलता है कि हमास किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए उसके नेता जिम्मेदार हैं। जब ये जंग खत्म होगी तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा। इजराइल पर गाजा की ओर से कोई खतरा नहीं होगा। वहां जो भी हमारे खिलाफ सिर उठाएगा, उस पर हम अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकेंगे।
इजराइल के खिलाफ इंतिफादा की मांग
उधर, शनिवार को व्हाइट हाउस के पास फ्रीडम प्लाजा पर लगभग 10 हजार लोगों ने प्रो-फिलिस्तीनी प्रदर्शन किए। रैली के दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन को आजादी के लिए नारे लगाते नजर आए। इस दौरान कुछ लोगों ने इजराइल के विरुद्ध इंतिफादा की भी मांग उठाई। लोगों ने कहा कि उन्हें यहूदी देश नहीं बल्कि 1948 चाहिए, जब अरब देशों ने मिलकर इजराइल पर हमला किया था। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल-हमास जंग को मानवीय कारणों से कुछ समय के लिए रोकने के विषय पर बातचीत आगे बढ़ी है।