हाथों से ही उखड़ गई नई सड़क, DM की सख्ती के बाद दोबारा शुरू हुआ काम

सड़क में कमीशन का खेल जारी

Basti News: योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे की लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार हवा निकाल रहे हैं। सीएम योगी ने जहां दीपावली तक अभियान चलाकर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है, वहीं ठेकदारों द्वारा बनाई जा रही सड़कें बनते ही उखड़ जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार का अनोखा कारनामा सामने आया है। हर्रैया बभनान मार्ग से गाजियापुर होते हुए बरहपुर गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का काम चल रहा है। ठेकेदार की तरफ से बनाई सड़क में डामर का प्रयोग नहीं होने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। ग्रामीणों की आपत्ति का ठेकेदार और इंजीनियर पर असर नहीं हुआ और बिना डामर वाली सड़क का काम चलता रहा।

सड़क निर्माण में धांधली से परेशान होकर ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया। मौके पर पत्रकारों को बुलाकर दिखाया गया। पत्रकारों ने पाया कि गिट्टी में तेल डालकर ठेकेदार बाल मजदूरी करा रहा था। सड़क बनने के साथ टूटती भी जा रही थी। ग्रामीणों ने बिना डामर वाली सड़क को हाथों से उखाड़ कर ठेकेदार की पोल खोल दी। व्यापार विकास निधि से बनाई जा रही तीन किलोमीटर लंबी सड़क में कमीशन का जमकर बोलबाला हुआ। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी बस्ती ने सक्ष्ती दिखाई, जिसपर सड़क निर्माण दोबारा से शुरू हो गया है।