उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित हुए तीन शिक्षक

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में पांच छात्रों के चयन पर मिला सम्मान

बस्ती: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2022-23 में एक विद्यालय से पांच या उससे अधिक छात्र-छात्राओं के चयन पर हर्रैया विकासखण्ड की शिक्षिका आकांक्षा सिंह, शिक्षक वीरेंद्र कुमार तथा अशोक कुमार वर्मा को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राज्य स्तर पर सम्मानित हर्रैया विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय बड़ेरिया कुंवर की शिक्षिका आकांक्षा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सम्मिलित बच्चों को विद्यालय समय के अलावा अलग से तैयारी कराई गई थी जिसमें पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा और पांच बच्चे सफल हुए इसे हम लोगों का हौसला बढ़ा है आगे और भी अच्छा करने का प्रयास है। संविलियन विद्यालय सरैया तिवारी के पुरस्कृत शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी स्टाफ ने मिलकर एक टीम भावना के साथ सही दिशा में कार्य करते हुए बच्चों को सफलता दिलाई है। शिक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यदि बच्चों पर मेहनत किया जाए तो वह अच्छा से अच्छा परिणाम दे सकते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि ब्लॉक में कुल 42 बच्चे संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं परंतु जिन विद्यालयों में पांच या उससे अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।