Bharat Band: डीजीपी ने लिया सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

लखनऊ: डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बुधवार को राजनीतिक दलों एवं दलित संगठनों के आह्वान पर आयोजित भारत बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।

डीजीपी ने बताया कि बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जो भी उपद्रवी तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी जिलों में बाजार सामान्य रूप से खुले हैं। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को भी कहा गया है। मुख्यालय के निर्देश पर प्रमुख बाजारों आदि में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गयी है, ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो। इसके अलावा जिलों की खुफिया इकाइयों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।