शनिवार को भोजपुरी गायक माही मृदुल का गाना ‘बाबा रे बेदर्दी’ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे द्वारा रिलीज़ किया गया जो की इनकी एल्बम बीलव्ड बेटियाँ का तीसरा गाना है। बेटियों को समर्पित गानों के बारे में बताते हुए माही मृदुल ने बताया की बीलव्ड बेटियाँ एल्बम के दो गाने पिछले कुछ महीनों में रिलीज़ किये गए साथ ही शनिवार को तीसरा गाना रिलीज़ किया गया है