बीएचयू छात्रा गैंगरेप मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो: ज्ञानेन्द्र

लोकसभा चुनाव में एनडीए के छक्के छुड़ायेगा इण्डिया गठबंधन

बस्ती: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा एनसीआरबी के आंकड़ों के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश हत्या, अपहरण, रेप, गैंगरेप, जमीनों पर अवैध कब्जों के मामलों में नम्बर 1 पर है। वे पार्टी दफ्तर पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को भरोसा दिलाया था कि उनके शासन में गुण्डे या तो जेल में होंगे या फिर प्रदेश छोड़कर भाग जायेंगे।

जबकि गंभीर अपराध चरम पर हैं, समाचार माध्यमों में हत्या लूट, रेप, गैंगरेप तथा जमीनों पर अवैध कब्जों के मामले छाये रहते हैं। गुण्डे जेल या प्रदेश के बाहर चले गये तो अपराध कौन कर रहा है। उन्होंने कहा सत्ता पोषित अपराधों के कारण यूपी की जनता भयभीत है। जातिगत भेदभाव के आधार पर गुण्डों, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हो रही है। आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा संग हुये गैंगरेप मामले में आरोपियों को रिमाण्ड पर नहीं लिया गया, देश को शर्मसार करने वाले वारदात को अंजाम देकर आरोपी मध्य प्रदेश चले गये, वहां भाजपा का चुनाव प्रचार करते रहे। जानबूझकर उन्हें सत्ता का संरक्षण मिलता रहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने कीम मांग किया है, जिससे आरेपियों को जल्द से जल्द मृत्युदण्ड मिले। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सुल्तानपुर में हुये विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को फेक बताते हुये कहा सरकार किसी धर्म या जाति विशेष की नहीं होती। न्याय और दण्ड की प्रक्रिया सभी के साथ समान रूप से होनी चाहिये।