बीजेपी चुनाव समिति कल बड़ी बैठक, प्रत्याशियों पर फैसला संभव

BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का लक्ष्य रखा है। वहीं, यूपी में बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य को फतेह करने में जी-जान से जुटी हुई है।

इसी बीच बीजेपी चुनाव समिति की दिल्ली में कल यानि गुरुवार को एक बड़ी बैठक होनी है। ऐसा माना जा रहा है की 15-20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। इस दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल मौजूद रहेंगे।

यूपी में हारी हुई सीटों पर जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों का एलान कर सकती है। यही वजह है की बीजेपी की बैठक की मायनों में अहम होने वाली है।