नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार (26 मार्च) को छठी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। राजस्थान के करौली-धौलपुर से इंदुदेवी जाटव और दौसा से कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है। इन दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
इसके अलावा इनर मणिपुर से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इन्हें मिलाकर बीजेपी अब तक 405 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दौसा से सांसद जसकौर मीणा, करौली से सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काट दिया गया है।
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 111 नाम
इससे पहले बीजेपी ने रविवार को लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी। 111 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनोट, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने संदेशखाली केस की पीड़ित को टिकट दिया है। इसी पीड़ित ने मामले को उठाया था, जिसके बाद शेख शाहजहां के करीबी ने थप्पड़ मारा था। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है। यहां से कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को उतारा गया है। वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है। बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है।