भाजपा नेताओं ने पूर्व पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरू को किया याद

पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ: राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवार समेत कई भाजपा नेताओं ने पूर्व पार्षद स्व. वीरेंद्र कुमार वीरू की जन्म जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इंदिरा नगर के हरिहर मैरिज लान में स्व. वीरेंद्र कुमार वीरू स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवार, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक, अपर्णा यादव समेत दर्जनभर भाजपा नेताओं को शाल ओढ़ाकर और श्रीहनुमान जी की मढ़ी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, दर्जनभर सफाई कर्मियों को भी गमछा व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में पूर्व पार्षद स्व. वीरेंद्र कुमार वीरू की धर्मपत्नी व इंदिरा नगर वार्ड की पार्षद पूजा जसवानी, सीमा जसवानी, सूरज जसवानी गुलशन जसवानी व अन्य परिजनों के अलावा निहारिका शुक्ला, नंदिता मिश्रा, पारुल सिंह, नीलम दीक्षित, पवन शुक्ल, सुमिता तिवारी, सुशीला आदि की खास उपस्थिति रही।

-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट