बरेली: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आंवला में भाजपाइयों ने झाड़ू लगाकर यहां के बाशिंदों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया। पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित कर बीमारियां दूर भगाने का भी मूल मंत्र दिया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कस्बे की गलियों में साफ सफाई करते हुए लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा साफ सफाई होने से हम कई संक्रामक रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं। यहां पर सभासद रामवीर प्रजापति, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उषा सतीजा, रामनिवास मौर्या, हरीश मौर्य, बीना रस्तोगी, मनोज मौर्य, मीना मौर्य व हरीश चौहान सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।