कांग्रेस ने जनपदीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सरकार को घेरा

जातिगत जनगणना कराओ, पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाओ

बरेली: कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए बरेली में जनपदीय सम्मेलन आयोजित किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने पिछड़ों की जातीय जनगणना के साथ पिछड़ों को और अधिक आरक्षण देने की मांग की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। जिसे देखकर कांग्रेसी गदगद दिखाई दिए।

Bareilly News

पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव सरकार से पिछड़ों की जाति जनगणना और उनके लिए और अधिक आरक्षण देने के अपील की। उन्होंने कहा, अगर वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करती है, तो जब काँग्रेस की सरकार आएगी, तो पिछड़ों के जातिगत आकड़ों के बताने के साथ उन्हें और अधिक आरक्षण दिया जाएगा। मनोज यादव ने यह भी कहा कि हाल में महिला को दिए आरक्षण में भी पिछड़ों को आरक्षण दिया जाए, ताकि उन्हें भी अपनी देश में भागीदारी का हिस्सा मिल सके। सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी असलम, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, प्रेम प्रकाश अग्रवाल सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।