सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी: डिंपल यादव

लखनऊ: सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। हमारे गठबंधन के सामने भाजपा की तैयारियां फीकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की ताकत को महसूस कर रही है।

डिंपल यादव ने कहा की सपा और कांग्रेस गठबंधन के आगे भाजपा की तैयारी फीकी है। वहीं, सीबीआई समन पर उन्होने कहा कि भाजपा लगातार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है। आने वाले चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा।

बता दें की यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा और काँग्रेस चुनाव लड़ेगी, दोनों दलों के बीच सीट बँटवारे को लेकर सहमति भी बन गई है। काँग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं सपा 63 सीटों पर।