नई दिल्ली: हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की खून से सनी लाश मिली। मुंबई से देहरादून जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस के बाथरूम में युवक का गला कटा हुआ मिला। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई बांद्रा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के बाथरूम में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एस पी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया की बाथरूम के अंदर बॉडी मिली जिसकी गले पर चोट के निशान है। उन्होंने बताया फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया की फिलहाल प्रथम दृष्टया सुसाइड लग रही है। बाकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बांद्रा ट्रेन में मिला युवक का खून से सना शव
हरिद्वार स्टेशन पर मचा हड़कंप
Prev Post