यूपी में भी UCC की आहट! डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा एलान

लखनऊ: पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड 2024 पेश कर दिया. अब आठ तारीख तक विधानसभा में इस पर चर्चा होगी. इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है.

मंगलवार को ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि यूपी में भी यूसीसी आएगा. बस सही समय का इंतजार है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर डिप्टी सीएम ने लिखा- भाजपा के वैचारिक मुद्दों में एक है UCC,सही समय पर यूपी में भी आयेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने में धारा 370 विदा किया, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त, उत्तराखंड में UCC आ चुका है!

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को और उनकी सरकार को समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए बधाई देता हूं. यह देश सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबको स्थान देते हुए आगे बढ़ रहा है.”