ट्रैकमैन से घूस लेते सीनियर सेक्शन इंजीनियर को CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला 

देवरिया: देवरिया जिले के सलेमपुर रेलवे स्टेशन के आवास से बुधवार (17 अप्रैल) रात रेलवे कर्मचारी के ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्त करने के नाम पर घूस लेते रेलवे के वरिष्‍ठ सेक्शन इंजीनियर को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और केस भी दर्ज किया गया है।

सलेमपुर में तैनात रेल ट्रैकमैन चंद्रकेश का ट्रांसफर हो गया है, लेकिन सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार कार्यमुक्त नहीं कर रहा था। साथ ही कार्य मुक्त करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। कई बार चंद्रकेश ने कुछ कम लेने की बात कही और गिड़गिड़ाया भी, लेकिन संजय पर इसका असर नहीं पड़ा। परेशान चंद्रकेश ने इसकी शिकायत सीबीआइ की शाखा लखनऊ में कर दी। इसके बाद सीबीआइ के डिप्टी एसपी लखनऊ विपिन कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई। बुधवार रात सीबीआइ की टीम सलेमपुर पहुंची।

आरोपी अधिकारी को गोरखपुर ले गई टीम

चंद्रकेश को सीबीआइ टीम के सदस्यों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर भेजा। जैसे से ही चंद्रकेश ने संजय को 20 हजार रुपये एडवांस दिया, टीम ने तत्काल रंगे हाथ आरोपित को पकड़ लिया। टीम के पकड़ने के बाद खलबली मच गई। टीम तत्काल संजय को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।