AMU में छात्रों के गुटों में झड़प, होली मनाने को लेकर मचा बवाल

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली कार्यक्रम मना रहे छात्रों पर दूसरे गुट के छात्रों के हमले की सूचना मिल रही है। आरोप है कि होली खेल रहे छात्रों से मारपीट की गई है। पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने की बात कही है। वहीं इस बीच छात्रों के सड़क पर झड़प का वीडियो भी सामने आया है।

वहीं छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद बड़ी तादाद में छात्र सिविल लाइन थाने पहुंचे। छात्रों ने थाने का घेराव करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा की स्थिति में छात्र थाने पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई झड़प के बाद छात्र आदित्य प्रताप सिंह की तरफ से मारपीट, छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि थाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने भी एएमयू पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।