नेटफ्लिक्स इंडिया से अलग हुई क्लीन स्लेट फिल्मज, जानें साझेदारी खत्‍म होने का कारण

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्मज’ अपनी अनूठी कहानी कहने के लिए जानी जाती है। नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ साल 2013 में अपनी स्थापना के बाद ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी हिट फिल्मों के लिए सहयोग किया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था।

‘कोहरा’ मूवी उनकी नई सफल फिल्मों में से एक है। अनुष्का शर्मा के जाने के बाद कर्णेश शर्मा स्टूडियो का नेतृत्व करते हैं, लेकिन हाल ही में ओटीटी के साथ उनकी साझेदारी का अंत हो गया है।

इस कारण खत्‍म हुई साझेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजट संबंधी चिंताओं और रचनात्मक मतभेद के कारण क्लीन स्लेट फिल्मज और नेटफ्लिक्स के बीच साझेदारी खत्‍म हो गई है। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि उनके सहयोग की समाप्ति ने अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर एक बायोपिक, विजय वर्मा और तृप्ति डिमरी की ‘अफगानी स्नो’ जैसी पूरी हो चुकी फिल्मों को बीच में छोड़ दिया गया है।

इन फिल्मों की अनुपस्थिति ने भी बढ़ाई चिंता

हाल ही में ओटीटी ने भारतीय कंटेंट की एक विविध लाइनअप की घोषणा की थी। हालांकि, इस घोषणा से ‘चकदा एक्सप्रेस’ और ‘अफगानी स्नो’ की अनुपस्थिति ने चिंताएं बढ़ा दीं। अनुष्का शर्मा की फिल्म के लिए प्लेसहोल्डर कार्ड के टूटे हुए लिंक और ‘अफगानी स्नो’ के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन रुकने की रिपोर्ट से ये चिंताएं और बढ़ गईं।