बिहार के खगड़िया में अनियंत्रित एसयूवी पलटी, तीन बच्‍चों समेत आठ लोगों की मौत

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार (18 मार्च) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टक्कर के बाद एक एसयूवी सड़क के किनारे खड्डे में पलट गई। हादसे में एसयूवी में सवार तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

खगड़िया जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पसराहा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई और तीन व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आज सुबह पसराहा थाना पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक सड़क दुर्घटना हुई है। वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचित कर पसराहा थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

सात लोगों की मौके पर ही हो गई मौत

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पता चला कि चार पहिया एसयूवी वाहन एवं सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई और फिर एसयूवी सड़क के किनारे एक गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस की मदद से खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। घायलों ने बताया कि एसयूवी में सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। घटनास्थल पर गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पसराहा थानाध्यक्ष मौजूद हैं। सभी मृतक खगड़िया जिला के परबत्ता और भरतखंड थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।