घर में गिरीं सीएम ममता बनर्जी, माथे-नाक पर लगे चार टांके; पुलिस ने शुरू की जांच

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर में गिर गईं। गुरुवार (14 मार्च) शाम को हुए इस हादसे से वे गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। ममता को एसएसकेएल अस्पताल ले जा गया, जहां उनके माथे पर तीन और नाक पर एक सहित कुल 4 टांके लगे हैं। कुछ घंटों बाद रात लगभग 9.30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

हालांकि, ममता बनर्जी के चोटिल होने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर मणिमोय बंद्योपाध्याय ने अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि बंगाल की मुख्‍यमंत्री को किसी ने पीछे से धक्का दिया था, जिस कारण वह गिर गईं। सवाल यह है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच सीएम ममता के बेडरूम में कौन घुसा था, जबकि उनके पास जेड प्लस सुरक्षा है।

बताया जा रहा सुरक्षा में चूक का मामला

वहीं, रिटायर्ड आईजीपी पंकज दत्ता ने कहा कि यह सुरक्षा चूक का मामला है। इसे स्वास्थ्य समस्या या हादसा नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा हादसे के तुरंत बाद ममता की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। इसमें उनके माथे से खून निकल रहा था। वे बदहवास हालत में थीं। इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि उस नाजुक दौर में ममता की फोटो किसने खींची। किसी ने उन्हें फर्स्ट एड देने की भी कोशिश नहीं की।

घर की सीसीटीवी चेक करेगी पुलिस

दूसरी ओर घटना को लेकर ममता बनर्जी के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने सबसे पहले कहा था कि मुख्‍यमंत्री अपने घर में चलते हुए फिसल गई थीं। सीएम एक शो पीस पर गिरीं, जिससे उनके माथे पर चोट लग गई। कोलकाता पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री के घर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी।

प्रधानमंत्री समेत कई लोगों ने जताया दुख  

ममता के चोटिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई प्रमुख लोगों ने दुख जताया है। PM मोदी ने X पर लिखा- मैं ममता दीदी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रे ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बंगाल मुख्‍यमंत्री का हालचाल पूछा और घटना पर दु:ख जताया। धनखड़ बंगाल के पूर्व राज्यपाल हैं। बंगाल के वर्तमान राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एसएसकेएम अस्पताल जाकर ममता से मुलाकात की।