CM नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए मांगी माफी, भाजपा बोली- इस्‍तीफा दो  

बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक कर रहे नीतीश कुमार के इस्‍तीफे की मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल के दोनों सदनों में लड़कियों की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बात की। इस दौरान उन्‍होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता है। इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। उनका नाम ट्रेंड करने लगा और बीजेपी लगातार उनपर निशाना साध रही है।

वहीं, मुख्‍यमंत्री नीतीश ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने अपने बयान पर माफी मांगी। उन्‍होंने कहा कि, हमारा जोर महिला शिक्षा पर है। बिहार में महिलाओं की शिक्षा में काफी इजाफा हुआ है। अगर मेरी बात किसी को गलत लगी हो तो मैं माफी मांगता हूं। उधर, बिहार विधानसभा में भाजपा के विधायक हंगामा कर रहे हैं। वे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं।