CM योगी और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

यूपी STF को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गोंडा के कटरा के रहने वाले ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मेल आईडी, दो वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुए हैं। दोनों की गिरफ्तारी थाना विभूति खंड गोमतीनगर क्षेत्र से हुई है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक धमकी भरा मेल आया था, जिसमें ये धमकी दी गई थी।

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर से संबंधित नफरत भरे बयान पोस्ट करने के आरोप में 24 साल को एक व्यक्ति को झांसी से गिरफ्तार किया है। एटीएस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकरयाना निवासी हाफिज जिब्रान मकरानी को एटीएस की एक टीम ने गिरफ्तार किया।