ताबातोड़ चुनावी दौरे पर सीएम योगी, इन नेताओं की भी लगी का अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयां जहां चुनाव प्रचार में लगी है. वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रदेश में दौरे पर है. ऐसे में शुक्रवार को सीएम योगी का कई जगह कार्यक्रम है. सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को बागपत और अलीगढ़ दौरे पर है. जहां दोपहर 12.10 बजे बागपत में सीएम की जनसभा है तो वहीं दोपहर 2.10 बजे गभाना तहसील अलीगढ़ में कार्यक्रम है.

साथ में गठबंधन दल आरएलडी (RLD) राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी भी मौजूद रहेंगे. और एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सागवान का प्रचार करेंगे. ऐसे में कार्यक्रम में 30 हजार लोगों की पहुंचने की संभावना है.

शुक्रवार को BJP के इन नेताओं का रहेगा दौरा….

  • भूपेंद्र चौधरी : यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मुजफ्फरनगर दौरे पर हैं. जहां मीरापुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.45 बजे खतौली में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, शाम 4.30 बजे ग्राम सोरम, मुजफ्फरनगर में जनसंवाद करेंगे.
  • ब्रजेश पाठक: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भाजपा सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे शिरकत करेंगे. डिप्टी सीएम कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.
  • ओम प्रकाश राजभर : मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज गोहाना मोहम्मदाबाद पहुंचेंगे. मऊ में जनसंपर्क के बाद भोजन करेंगे. गोहाना में रीता बनवासी ओपी राजभर को बेर परोसेंगी.
  • केशव मौर्य : डिप्टी सीएम केशव मौर्य अलीगढ़,अमरोहा और मुरादाबाद में करेंगे प्रवास, सुबह 11.30 बजे कोल विधानसभा के बूथ सम्मेलन, दोपहर 1.30 बजे जोया अमरोहा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, 3.30 बजे राही होटल मुरादाबाद में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन है.