यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम का सीएम योगी ने किया स्‍वागत, कैबिनेट में आ सकता है प्रस्‍ताव    

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में अब केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को भी लागू किया जाएगा। योगी सरकार को केंद्र के शासनादेश का इंतजार है, इसके अध्ययन के आधार पर ही इसे राज्य में लागू करने की तैयारी है।

माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि, इससे पूर्व वित्त विभाग यूपीएस को लागू करने पर सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा, इसका आकलन करेगा और इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार से अनुमति ली जाएगी।

महाराष्‍ट्र सरकार लागू करेगी योजना

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ केंद्रीय कर्मियों को देने का निर्णय लिया है। राज्यों को अब इस आधार पर निर्णय लेना है कि उन्हें अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देना है या नहीं। केंद्र के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है।

सीएम योगी ने क‍िया स्‍वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र सरकार के यूपीएस को लागू करने के निर्णय का स्वागत किया था। जाहिर है यूपीएस को लागू करने में प्रदेश सरकार अधिक विलंब नहीं करेगी। बता दें कि प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद सेवा में आने वाले राज्य कर्मियों को न्यू पेंशन स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में 17 लाख के करीब राज्य कर्मचारी हैं।