नई दिल्ली: 1 अप्रैल (सोमवार) से नया वार्षिक साल 2024-25 शुरू हो गया और इसी के साथ कई सारे बदलाव भी आए हैं। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक घट गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा एसबीआई ने डेबिट कार्ड की एनुअल मेंटेनेंस फीस में भी बढ़ोतरी की है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक घट गए हैं। दिल्ली में दाम अब 30.50 रुपये घटकर 1764.50 रुपये हो गए हैं। पहले ये 1795 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर अब 32 रुपये घटकर 1879 रुपये में मिल रहा है। पहले इसके दाम 1911 रुपये थे। मुंबई में सिलेंडर 1749 रुपये से 31.50 रुपये कम होकर 1717.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1930 रुपये का मिल रहा है।
हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।
एनपीएस-सीआरए में लॉगिन के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी
नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआरए) में लॉगिन करने के लिए अब टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। नए नियम के अनुसार, सभी यूजर्स को पासवर्ड के अलावा आधार ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा।
फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार के नोडल ऑफिसर और उनकी ऑटोनोमस संस्थाएं केवल पासवर्ड के जरिए इसमें लॉगिन करके सभी रिकॉर्ड एक्सेस कर सकती हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस बदलाव का ऐलान किया है।
एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज
एसबीआई ने कुछ डेबिट कार्ड से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपये बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद क्लासिक-सिल्वर-ग्लोबल-कॉन्टेक्लैस डेबिट कार्ड के लिए 125 रुपये की जगह 200 रुपये सालाना फीस चुकानी होगी। इसमें जीएसटी अलग से जोड़ी जाएगी।
बिना केवाईसी वाले फास्टैग हो जाएंगे बंद
अगर आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से केवाईसी अपडेट नहीं कराई है वो आज से डीएक्टिव हो सकता है। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा। दोबारा इसे चालू करने के लिए आपको केवाईसी अपडेट करानी होगी।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा
आज से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) के तहत मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी है। इस स्कीम के तहत 22,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती थी।
हालांकि, सरकार ने आज से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) शुरू की है। यह 31 जुलाई, 2024 तक वैलिड रहेगी। नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। वहीं थ्री व्हीलर पर 25,000 तक सब्सिडी मिलेगी।
इसके अलावा किया, टोयोटा और टाटा ने आज से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग कीमतें लागू होंगी। बीते दिनों टाटा ने बताया था कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते उसने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।