लखनऊ: राजधानी में एक बंद मकान में तीन शव मिले हैं, जहां कमरे से बदबू आने पर पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। वहीं, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो देखा कि जमीन पर एक महिला और बोरी में एक बच्ची व बच्चे का शव पड़ा था।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर का है। जानकारी के अनुसार, सरवन नगर में अमृत लाल गौतम का मकान है, जहां इसमें लगभग 15 दिन पहले रामलगन नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी ज्योति, छह साल की बेटी पायल और साढ़े तीन साल के बेटे आनंद के साथ रहने आया था।
गला दबाकर की गई हत्या
रविवार को मकान से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने अमृत लाल को सूचना दी। जिसके बाद वह मकान में पहुंचे और देखा कि कमरे में ताला लगा हुआ है। उसी के अंदर से बदबू आ रही है। वहीं, मौके पर डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह, एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं, जहां फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पति ने गला दबाकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया है। जांच की जा रही है।