लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज अगस्त क्रांति एवं उसकी प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता गांधी अध्ययन पीठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व निदेशक प्रो. राम प्रकाश द्विवेदी रहे। गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय रहे। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि साऊथ अफ्रीका में अपने प्रवास से भारत लौटने पर अपने राजनैतिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखले जी से मिलकर गांधी जी ने पूछा कि भारत में कैसे कार्य करना है गोखले ने कहा कि पूरे भारत का भ्रमण कर लीजिए भारत के लोग ही बता देंगे कि आपको क्या करना है और फिर यहां से शुरू हुई यात्रा ने भारत की आजादी की लड़ाई को एक नया रंग दिया और बंद कमरे की मीटिंगों और ज्ञापनों से निकलकर आजादी की लड़ाई गांधी जी के नेतृत्व में एक जन आंदोलन बन गई।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम गांधी के रास्ते पर चलकर ही फिरकापरस्त ताकतों को परास्त कर पायेंगे। आज देश के हालात अंग्रेजी हुकूमत के समय से भी ज्यादा खराब हैं। इस दौर में भी राहुल गांधी जी भारत जोड़ने की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल जी गरीबों, पिछड़ों, दलितो, आदिवासियों की सबसे सशक्त आवाज हैं। राहुल जी ने भी गांधी जी की तरह पूरे देश की यात्रा कर इस देश के लोगों की समस्याओं को समझा है और महसूस किया है। और वो अब आमजन को उन समस्याओं से निजात दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।