बस्ती: जिले के विकासखंड कप्तनागंज में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संविधान दिवस के अंतर्गत रविवार को नगर पंचायत कप्तानगंज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के दिशा निर्देशानुसार कप्तानगंज ब्लॉक की एनवाई कनकलता पाण्डेय एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में संविधान दिवस अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डिवाइन लाइब्रेरी टिनिच रोड कप्तानगंज पर किया गया।
नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नं 10 में डिवाइन लाइब्रेरी के डायरेक्टर अमित चौधरी ने बताया कि हमें संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए। निबंध प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा चौधरी, द्वितीय स्थान जनार्दन सिंह पटेल, तृतीय स्थान सरिता वर्मा ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी द्वारा सर्टिफिकेट व मेड ल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एनवाईवी अरुण कुमार ने बताया की हमारे देश का संविधान पूरे विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। डा. भीमराव अम्बेडकर के अध्यक्षता में संविधान का निर्माण हुआ इसीलिए डा. भीमराव अम्बेडकर को संविधान सभा का “जनक” कहा जाता है। प्रतियोगिता में अन्य सभी छात्राओं का प्रयास सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के दौरान लाइब्रेरी संरक्षक कुलदीप चौधरी, कार्यक्रम सहायक बृजेश कुमार पाण्डेय, छात्र छात्राओं में अंकित, रवि, अंकुश, अंजली, सरिता, निशा, खुशबू, आदर्श, प्रमोद, सिद्धार्थ, विशाल रिषी, अमित आदि मौजूद रहे।