नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी को भी नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों नेताओं से 5 फरवरी को मामले में सबूत देने को कहा है।
उधर, सीएम केजरीवाल ने क्राइम ब्रांच के नोटिस को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने रोहिणी में एक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा- इन्हें जो साजिश करनी है, कर लें। मैं भी इनके खिलाफ डटा हूं, मैं भी नहीं छोड़ने वाला।
मैं भाजपा में बिल्कुल शामिल नहीं होऊंगा: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ, हम छोड़ देंगे। मैंने कहा, बिल्कुल नहीं आऊंगा। कतई नहीं आऊंगा। क्यों आ जाएं बीजेपी में। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने कौन सा गलत काम किया। स्कूल, अस्पताल, सड़कें ही तो बनवा रहे हैं, पानी का ही तो इंतजाम कर रहे हैं, सीवर ही तो ठीक करा रहे हैं।
अरविंद-आतिशी से 5 फरवरी तक मांगा गया जवाब
विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को केजरीवाल के घर नोटिस देने गई थी। 5 घंटे के इंतजार के बाद उनके ऑफिस ने नोटिस रिसीव किया। 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम सुबह 10:30 बजे दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर गई और 3 घंटे इंतजार के बाद उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर 5 जनवरी तक जवाब मांगा।