गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड में उमड़ी समर्थकों की भीड़, दिल्ली रवाना हुए प्रधानमंत्री

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में शनिवार (6 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान हजारों लोगों की भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए मौजूद है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में मोदी-मोदी के नारे लगाए। हर 50 मीटर पर स्वागत के लिए मंच बनाया गया है।

भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एलिवेटेड रोड से यूपी गेट से वाया एनएच-9 से निकाला गया। इस दौरान एनएच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर यातायात को रोक दिया गया।

रोड शो में 36 जगह मोदी-योगी पर हुई पुष्प वर्षा

रोड शो के दौरान जय श्रीराम, वन्दे मातरम के नारे लगे। 1400 मीटर के रोड शो में 36 जगह मोदी-योगी पर पुष्प वर्षा की गई। मोदी के साथ जीप पर योगी, भूपेंद्र चौधरी, सांसद वीके सिंह और उम्मीदवार अतुल गर्ग मौजूद रहे।

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की।