DDU: अंग्रेजी विभाग में आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह

विजेताओं को कुलपति द्वारा किया जाएगा सम्मानित

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए 28  फ़रवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एम.ए प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, उसी क्रम में विजेता विद्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो कीर्ति पांडेय की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की रुचि को बढ़ावा देना है, इस कार्यक्रम का संचालन पूर्णतः विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाएगा। प्रो शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अंग्रेज़ी विभाग में ज़्यादातर कार्यक्रमों को विद्यार्थी केंद्रित ही कराया जा रहा है।

इन प्रतियोगिताओं के लिए मिलेगा प्रमाण पत्र

  • लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता
  • वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता
  • भाषण प्रतियोगिता
  • क्विज प्रतियोगिता
  • वाद विवाद प्रतियोगिता
  • स्व रचित कविता लेखन प्रतियोगिता