युवा चौपाल लगाएगी बीजेपी, यूथ को बूथ से जोड़ने का सेट हुआ टार्गेट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में यूथ को बूथ से जोड़ने के लिए भाजपा ने सबसे बड़ा टार्गेट रखा है। अपने चुनाव प्रचार अभियानों में भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस युवा वोटर्स को साधने पर है। युवा मोर्चे को जिम्मेदारी दी गई है कि कॉलेजों से लेकर विश्वविद्यालयों तक 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाया जाए। साथ ही यूथ को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर पार्टी द्वारा किए गए कामों को बताएं। यूथ को बूथ से जोड़ने के लिए भाजपा यूपी में 35हजार युवा चौपाल लगाएगी। इन चौपालों का आयोजन हर विधानसभा, संसदीय सीट से लेकर गांवों, ब्लॉकों, जिलों लेवल पर होगा। क्षेत्रवार ये चौपाल लगाई जाएंगी।

25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजन

भाजपा युवा मोर्चा के मुताबिक, 25 फरवरी से 5 मार्च तक युवा चौपालों का आयोजन होगा। पूरे 10 दिन यह अभियान चलेगा। जिसमें 18 से 35 वर्ष के लगभग 20 लाख युवा जोड़े जाएंगे। इन चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार से लाभान्वित युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्हें सरकार की युवाओं के प्रति समर्पित योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इन चौपालों में आने वाले युवाओं से पार्टी कार्यकर्ता फीडबैक भी लेंगे। युवाओं के लिए कहां और क्या काम किए जाएं। देश में समग्र विकास के लिए कौन से बिंदुओं पर काम करना चाहिए। ये सभी फीडबैक लिया जाएगा। इसी फीडबैक को हाईकमान तक भेजा जाएगा।

जनप्रतिनिधि बताएंगें सरकार के काम

युवा मोर्चा 25 फरवरी से 5 मार्च तक प्रत्येक दिन एक मंडल में 3 चौपाल करेगा। युवाओं से संवाद करने का काम करेंगे। इन सभी चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।