बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग का पेड़ से लटका मिला शव

परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप

बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग का शव शुक्रवार को पेड़ पर लटका मिला। सुबह जब लोग टहलने निकले तो उसका शव शहतूत के पेड़ पर लटका देखा। सूचना मिलते ही उसके परिजन पहुंच गए। परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि 5 साल की बच्ची के परिजनों ने बृहस्पतिवार को 70 बर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से आरोपी लापता हो गया था। पूरा मामला यह कि थाना फरीदपुर क्षेत्र निवासी 70 बर्षीय बुजर्ग शेर मोहम्मद पर आरोप है कि फरीदपुर कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली पांच साल की बच्ची बृहस्पतिवार दोपहर घर के बाहर गली में खेल रही थी। आरोप है कि घर के सामने रहने वाला 70 वर्षीय शेर मोहम्मद टॉफी दिलाने का लालच देकर उसे अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। बच्ची को खोजते हुए उसकी मां सामने वाले घर में पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। खून से लथपथ बच्ची को लेकर मां थाने पहुंची और तहरीर दी।

इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, बच्ची की मां का आरोप था कि पुलिस ने दुष्कर्म के बजाय छेड़खानी में रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि उन्होंने दुष्कर्म की तहरीर दी थी। शेर मोहम्मद फरार हो गया रात में पुलिस ने दबिश दी शेर मोहम्मद घर मे मिला नही उसके दोनों लड़के फिरोज अली और दिलशाद मिला पुलिस दोनों से पूछा शेर मोहम्मद कहा है उन्होंने कहा पता नहीं घर से चले गए, उसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों की पिटाई की और घर का सामान, नल तोड़ दिया। पुलिस फिरोज अली को पकड़ कर ले गई। सुबह सूचना मिली कि शेर मोहम्मद का शव नहर किनारे भूड़ बाली मजार के पास शहतूत के पेड़ से लुंगी से फांसी का फंदा लगा हुआ शव लटका दिखा।

घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक शेर मोहम्मद के बेटा फिरोज अली का आरोप है की बच्ची के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए बच्ची के परिवार वालों ने शेर मोहम्मद को मार करके और फांसी के फंदे पर लटका दिया। पीड़िता बच्ची की मां ने थाने में तैनात महिला सिपाही पर रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।