मथुरा: मथुरा के वृंदावन में एक विदेशी कृष्ण भक्त का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देख लोगों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय विदेशी कृष्ण भक्त के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक पॉल एंथनी ओडोनिल के रूप में हुई है।
घटना वृंदावन के रमणरेती इलाके में मौजूद रशियन बिल्डिंग की है। बिल्डिंग के बंद कमरे में शव है, इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार की शाम कमरे से बिल्डिंग में रह रहे अन्य विदेशियों को बदबू आने लगी। इसके बाद दरवाजा खुलने पर पुलिस को विदेशी नागरिक का शव मिला। ये अमेरिकी नागरिक 3 महीने पहले वृंदावन में कृष्ण भक्ति करने आए थे।