राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी को अराजक तत्वों द्वारा मारने पीटने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मामले में दोषियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा 10 जनवरी बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने दी है।

जिलाधिकारी को दिये पत्र में भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने कहा है कि मामला गंभीर है और कोतवाली पुलिस न्याय दिलाना तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि गत 7 जनवरी रविवार को वे कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहा स्थित पाल होटल से खाना खाकर जब बाहर निकले तो रात्रि लगभग 9 बजे लगभग 15 से 20 लोगों ने अकारण उनके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया और लगभग 2 हजार रूपया छीन लिया। 5 से अधिक लोग मोटर साईकिल पर सवार हुये और एक कार नम्बर यूपी 51- एके- 9777 पर उन्हें जबरिया बैठा लिया गया। मारने पीटने के बाद बदमाशों ने उन्हें न्यू आदर्श हास्पिटल के सामने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उतार दिया।