वाराणसी: वाराणसी अदालत 24 जनवरी को फैसला करेगी कि मामले में पक्षकारों को ज्ञानवापी मस्जिद पर एएसआई रिपोर्ट प्रदान की जाए या नहीं। ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले को लेकर कोर्ट ने 24 जनवरी की तारीख तय की है, 24 जनवरी को अब रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर फैसला करेगा। ASI ने रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था और इस प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने 24 जनवरी की तारीख दी है।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा शनिवार को सभी पक्षों को ASI सर्वे की रिपोर्ट मिलनी थी, लेकिन जिला जज ने 26 तारीख की नई तारीख दी है। अब सभी पक्षों को उसी दिन यह एएसआई सर्वे की कॉपी उपलब्ध होगी। इससे पहले वाराणसी की जिला अदालत ज्ञानवापी मस्जिद की एएसआई सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने के मामले में आज फैसला सुनाने वाली थी। हालांकि कोर्ट ने फिर से इस तारीख को बढ़ा दिया है और अब इस मामले में 24 जनवरी नई तारीख तय की गई है।