लखनऊ: लोकसभा चुनाव होने में अभी करीब तीन महीने का समय बाकी है लेकिन चुनाव को लेकर जुबानी जंग अभी से तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है।
केशव प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए नेताओं और दलों का ठगबंधन है। आगे उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में कौन-कौन रहेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के संयोजक बनने को लेकर जैसे फूफा नाराज होता है वैसे कोई मुंह फुलाकर कहीं चला जाता है। उन्होंने कहा कि जिसके संसद इतने सदस्य भी नहीं है कि विपक्ष के नेता के पद पर पहुंच सके वे भी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ठगबंधन में जितने दल हैं सब प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।