राशन कोटे का अवशेष खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग

कोटेदार ने उप जिलाधिकारी सदर को लिखा पत्र

बस्ती: सांऊघाट विकास खण्ड क्षेत्र की बायपोखर की राशन कोटेदार नीलम देवी ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र भेजकर अवशेष खाद्यान्न को दिलाये जाने की मांग किया है, जिससे उसका वितरण किया जा सके। पत्र में राशन कोटेदार नीलम देवी ने कहा है कि उन्हें ग्राम पंचायत-बायपोखर के उचित दर विक्रेता के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के उपरान्त उन्हें ग्राम पंचायत-मलिकपुरवा के विक्रेता के परिजन उनके पुत्र चन्द्रधौल चौधरी से ग्राम पंचायत-बायपोखर का खाद्यान्न गया, जिस पर उनसे स्टॉक के सम्पूर्ण अवशेष की मांग किये जाने पर उनके द्वारा बताया कि ग्रामसभा वायपोखर में पहले विजयलक्ष्मी उचित दर विक्रेता के रूप में कार्यरत जिनकी दुकान का अनुवन्ध निरस्त हो चुका है।

विजयलक्ष्मी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 02.58 कुन्टल गेहूँ तथा 44.65 कुन्टल चावल नही दिया गया है, इस कारण से उक्त मात्रा का राशन उनके पास मौजूद नही है। स्टॉक में बैलेन्स सम्पूर्ण मात्रा का खाद्यान न मिल पाने के कारण ग्रामसभा के सभी कार्डधारकों को राशन का वितरण किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उन्होने मांग किया है कि ग्रामसभा बायपोखर के स्टॉक के अवशेष 2.58 कुनटल गेहूँ तथा 44.65 कुन्टल चावल को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया जाय।