बस्ती: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्यों में नेतृत्व क्षमता विकसित होनी चाहिए जिससे वह अपने छात्रों एवं कर्मचारियों का समुचित विकास करते हुए संस्थान को आगे ले जा सके। प्राचार्य ने मूल कार्य के प्रति समर्पित रहने व संसाधनों के समुचित प्रयोग पर बल दिया।
प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानाचार्यों को प्रशासन एवं प्रबंधन से आगे बढ़कर एक बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने आप को विकसित करना चाहिए जिससे वह समाज को बेहतर दिशा दे पाए। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में श्री उदयभान वर्मा एवं संतोष कुमार गौड़ ने संबोधित किया। प्रशिक्षण में 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों नें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, इमरान खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी ने प्रशिक्षण में अपना योगदान दिया।