वाराणसी और प्रयागराज में बारिश के बीच छाया घना कोहरा

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

कानपुर: उत्तर प्रदेश में ठंड ने लोगों को कंपकपा रही है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहन चलाने में चालकों को खासी परेशानी हो रही है। वाराणसी में बुधवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। यहां रामनगर, बाबतपुर, राजातालाब समेत कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई। ठंडी हवा ने लोगों की कंपकंपा दिया। बारिश से पारा नीचे लुढ़क गया है।

प्रयागराज और आसपास के जिलों में सुबह तड़के से बारिश हो रही है। अधिक बारिश से आज से शुरू होने वाली मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कानपुर में मंगलवार को दिन में बर्फीली हवाओं का कहर और रात में शीत लहर से ठंडक लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दिन का पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 14.4 डिग्री सेल्सियस पर आया गया। जबकि रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है।