प्रतापगढ़: जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के सभागार में बार के अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल व पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी का जन्मदिन एकत्रित बार के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मोर्य, सभासद योगेश सिंह, तुषार दत्त मिश्र सहित अन्य भाजपा के नेता हुए शामिल। सर्वप्रथम पदाधिकारी द्धय ने विधायक संग के काटकर एक दूसरे को खिलाकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर शिशिर शुक्ल, सुधीर मिश्र, सुरेन्द्र पाण्डेय, अनिल पांडेय सहित आदि रहे शामिल। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संकट मोचन शेड पर रुरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा एडवोकेट ने नेतृत्व में जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल व पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र के जन्मदिन पर हनुमान जी का पूजन अर्चन कर व केक काटकर मनाया गया।इस मौके अधिवक्ताओं ने गरीब एवं संसाधन विहीन वादकारियों के लिए निःशुल्क न्यायिक परामर्श का भी संकल्प जताया। अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष शुक्ल व पूर्व महामंत्री मिश्र के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी से यश, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ दीर्घायु हेतु कामना की। इस दौरान शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।
जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से महामंत्री संतोष सिंह, पूर्व महामंत्री संतोष नारायण मिश्र, वारिष्ठ अधिवक्ता शिशिर शुक्ल, आलोक सिंह, नीरज त्रिपाठी, विनय सिंह, अंजनी सिंह बाबा, राघवेंद्र सिंह, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह, सुनील शुक्ल,शक्ति सिंह, अश्वनी सिंह, शिवेश शुक्ल सहित सैकड़ों वारिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ व पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रोहित शुक्ल व पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव, बृजेंद्र उपाध्याय, दुर्विजय सिंह, चंद्रेश पांडेय सहित आदि रहे।