बलिया: बलिया से सटे जलालपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बुधवार (15 मई) की सुबह डंपर की चपेट में आने से तीन खलासियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रोलिक की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
बता दें कि सदर कोतवाली के जलालपुर स्थित एक मैरिज लॉन के पास सड़क पर बालू मंडी लगती है। रात दो बजे के करीब तीन-चार बालू लदे ट्रकों को खड़ी कर चालक व खलासी सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान माल्देपुर से शहर की तरफ तेज रफ्तार में जा रही 20 चक्का डंपर खड़े ट्रकों को रगड़ते हुए टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन खलासी के चिथड़े उड़ गए, वहीं तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में शव हो गए क्षत-विक्षत
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर व ट्रक के नीचे दबे तीनों खलासी के शव बाहर निकालने के लिए लिए घंटों प्रयास किया, जिसके बाद हाइड्रोलिक मंगाकर शवों को बाहर निकाला गया। शव पूरी तरह क्षत- विक्षत हो गए थे। हादसे का शिकार हुए गुड्डू यादव (26), मोहित यादव (24) निवासी नवाडेरा डुमरांव व जितेंद्र यादव (28) निवासी गरहिया सिकरौली जिला बक्सर के रहने वाले थे।