एलडीए वीसी ने किया बसंतकुंज योजना का निरीक्षण, पीएम आवास बनाने वाले ठेकेदार पर गिरेगी गाज 

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को देखने एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी बसंतकुंज पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्य अभियंता समेत कई अफसर व इंजीनियर भी थे। उन्होंने अधूरे मकानों का काम जल्‍द पूरे करने का निर्देश दिए हैं। इस दौरान एक ठेकेदार की ओर से बनाए जाने वाले मकानों की दशा खराब मिली, जिसके बाद उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष ने पूरे बसंतकुंज योजना के मकानों को देखा। इनमें से लगभग मकानों की फिनिशिंग ठीक मिली। उनकी गुणवत्ता भी ठीक थी। केवल एक ठेकेदार की ओर से बनाए जा रहे करीब 600 मकानों की स्थिति खराब मिली है। कानपुर रोड पर भी इस ठेकेदार के बनाए मकानों की हालत खराब है। इसी ठेकेदार के बनाए तमाम फ्लैट कानपुर रोड मानसरोवर योजना में भी कबाड़ हो गए हैं।

जांच के लिए बनाई गई कमेटी

एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इसे देखते हुए सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आते ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। साथ ही वीसी ने यहां बन रहे बाढ़ पम्पिंग स्टेशन को भी देखा। इसी महीने पम्पिंग स्टेशन की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी, जिससे बारिश होने पर कोई दिक्कतें न आए।