फतेहपुर: भाजयुमो महामंत्री के घर चोरी में CCTV फुटेज के सहारे अपराधी खोज रही पुलिस

फतेहपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री प्रसून तिवारी के घर हुई चोरी के खुलासे पर पुलिस सक्रिय है। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पीछे भाग रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

गौरतलब है कि बीते दिन भाजयुमो के महामंत्री के यहां ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

सामान खरीदने बाजार गए थे और घर का सामान हो गया साफ 

भाजयुमो महामंत्री प्रसून तिवारी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित साई सिटी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते दोपहर को एक बजे के आसपास उनका पूरा परिवार घर में ताला बंद कर सामान खरीदने बाजार गया था। खरीदारी करने के बाद साढ़े तीन बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो अंदर के कमरे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर में रखे मां के गहने और जेवर भी नहीं थे। दिनदहाड़े हुई चोरी से प्रसून तिवारी के होश उड़ गए। जैसे-तैसे उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

फतेहपुर: भाजयुमो महामंत्री के घर चोरी में CCTV फुटेज के सहारे अपराधी खोज रही पुलिस

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित प्रसून तिवारी के अनुसार, चोर बाउंड्री पार कर घर के अंदर घुसे और फिर ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सीसीटीवी फुटेज अहम हथियार

लाखों रुपये की चोरी में सीसीटीवी फुटेज महत्वपूर्ण हथियार के रूप में मिला है। पीड़ित प्रसून तिवारी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है, जिसमें एक संदिग्ध चोर घर के अंदर और बाहर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि घटना का बहुत जल्द खुलासा होगा।