बरेली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने हेतु खंडेलवाल कॉलेज बरेली के एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा चौकी चौराहे स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं आस पास के स्थानों की सुबह 10 बजे से एक घंटे तक साफ-सफाई कर स्वच्छ्ता श्रमदान में प्रतिभाग किया गया। विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित पेपर के बैग बनाकर लोगों को वितरित कर उनसे प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सुझाव देते हुए आम-जनमानस को जागरूक कर गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्रमदान हम सभी का नागरिक कर्तव्य है। हमारा प्रदेश स्वच्छ हो, हम सभी स्वस्थ रहें, इसके लिए हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी। समस्त कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी सविता सक्सेना, एनसीसी अधिकारी ले. रचना व प्रवक्ता प्रज्ञा के निर्देशन में हुआ।