नई दिल्ली: धर्म नगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण का काम अंतिम चरण में है। 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय है। वहीं कर्नाटक में मंदिर आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की फाइल 31 साल बाद फिर से खोल दी गई है। राज्य में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां भी शुरू हो गई है। 31 साल बाद मंदिर आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की फाइल खोलने से कर्नाटक सरकार और पुलिस की इस कार्रवाई से लोग हैरान है। बताया जा रहा है इस फाइल में 300 से अधिक आरोपियों के नाम हैं। इनमें से सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है।