लखनऊ में चंदरनगर सब्जी मंडी में मंगलवार तड़के आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते धुआं और आग की लपट निकलने लगी। मौके पर पहुंची तीन दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पांच दुकानें जल चुकी थीं। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
एफएसओ आलमबाग के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब चार बजे फायर स्टेशन पास स्थित चंदरनगर सब्जी मंडी से आग की लपट निकलती दिखी। तुरंत ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कृष्णानगर निवासी भगवानदास, जितेंद्र, आशियाना के रंजीत व मधुवननगर की प्यारेबेबी की दुकान की दुकान में रखा सामान जल चुका था। आग का कारण अभी सपष्ट नहीं हो सका है।